सऊदी अरब में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा जियोडेसिक डोम (Image Source: Freepik)
HighLights
सऊदी अरब के जेद्दाह में दुनिया का सबसे बड़ा जियोडेसिक डोम है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इतने बड़े ढांचे के अंदर कोई भी खंभा नहीं है।
किसी भी बड़े आयोजन के लिए यह जियोडेसिक डोम एकदम फिट बैठता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोचिए, एक ऐसी विशालकाय इमारत जो किसी पहेली की तरह दिखती है, इतनी बड़ी कि अंदर कोई खंभा ही नहीं! कल्पना कीजिए, आप इसके भीतर खड़े हैं और ऊपर देखते ही रह जाते हैं... जी हां, यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है! सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एक ऐसा ही इंजीनियरिंग का कमाल देखने को मिलता है- जेद्दाह सुपरडोम (Jeddah Superdome Saudi Arabia), जो दुनिया का सबसे बड़ा जियोडेसिक डोम है। बता दें, यह सिर्फ एक विशाल ढांचा नहीं, बल्कि आधुनिक वास्तुकला का एक जीवित उदाहरण है जो आपको दंग कर देगा। आइए, विस्तार से आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं।
क्या है जियोडेसिक डोम?
एक जियोडेसिक डोम एक खास तरह की गोलाकार या अर्ध-गोलाकार संरचना होती है, जिसे त्रिकोणों को जोड़कर बनाया जाता है। ये त्रिकोण एक साथ मिलकर एक बेहद मजबूत और हल्के ढांचे का निर्माण करते हैं, जो बिना किसी अंदरूनी खंभे के इतनी बड़ी जगह को ढक सकता है। बता दें, यह डिजाइन प्रसिद्ध अमेरिकी इंजीनियर और भविष्यवादी बकमिंस्टर फुलर ने विकसित किया था।
यह भी पढ़ें- कितने प्रकार की होती है सड़क, एक्सप्रेसवे से लेकर हाईवे तक की क्या है कहानी?
जेद्दाह सुपरडोम की खासियतें
जेद्दाह सुपरडोम सिर्फ अपने आकार के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी कई अन्य खासियतों के लिए भी जाना जाता है:
- विशालकाय आकार: इसका व्यास 210.107 मीटर (लगभग 689 फीट 3 इंच) है और यह 34,636 वर्ग मीटर (लगभग 372,820 वर्ग फुट) के क्षेत्र को कवर करता है। यह इतना बड़ा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसे दुनिया के सबसे बड़े जियोडेसिक डोम और सबसे बड़े लगातार छत वाले डोम (largest dome with continuous roof) के रूप में दर्ज किया गया है।
- मल्टीपर्पस यूज: यह डोम किसी एक काम के लिए नहीं, बल्कि कई बड़े आयोजनों के लिए बनाया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियां, सम्मेलन, संगीत समारोह और खेल आयोजन भी होते हैं। यह सऊदी अरब के जेद्दाह सीजन जैसे प्रमुख कार्यक्रमों का एक जरूरी हिस्सा है।
- अंदरूनी जगह: इस डोम की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर कोई खंभा नहीं है। आप कल्पना कर सकते हैं कि कितनी खुली और विशाल जगह होगी जहां लोग आराम से घूम-फिर सकते हैं और किसी भी कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।
- आधुनिक सुविधाएं: यह डोम पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड है और इसमें अत्याधुनिक दृश्य-श्रव्य (audio-visual) प्रणालियां लगी हैं। इसमें 72 मीटर व्यास की एक हेक्सागोनल स्क्रीन और एक्सीलेंट साउंड क्लैरिटी के लिए 132 लाउडस्पीकर लगे हैं।
कैसे बना यह अजूबा?
इस विशालकाय डोम का निर्माण किसी चुनौती से कम नहीं था। बता दें, इसे बनाने में 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने 200,000 से ज्यादा घंटे काम किया। कोविड-19 महामारी और सप्लाई चेन की बाधाओं के बावजूद, इसे निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया गया था, जो निर्माणकर्ताओं की अद्भुत क्षमता को दर्शाता है।
