लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज शुंभाशु शुक्ला सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, वह AXIOM-4 Mission का हिस्सा है, जिसके तहत उन्होंने अंतरिक्ष की ओर उड़ान भर ली है। 1984 में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद शुभांशु  अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। स्पेस की दुनिया हमेशा से ही रहस्यों से भरी हुई है। यहां कई ऐसे राज मौजूद हैं, जिनके बारे में आज भी शोध जारी है। 

कई लोग इन रहस्यों के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। अंतरिक्ष की ही तरह, यहां रहने वाले एस्ट्रोनॉट के बारे में भी कई जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। स्पेस स्टेशन या स्पेसशिप में एस्ट्रोनॉट कैसे रहते हैं, इस बारे में कई लोग जानना चाहते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्पेस में गए एस्ट्रोनॉट क्या खाते हैं और ऐसे कौन-से फूड्स हैं, जिन्हें स्पेस में ले जाना बैन हैं।

यह विडियो भी देखें

पहले ऐसे खाना खाते थे एस्ट्रोनॉट 

शुरुआती समय में अंतरिक्ष यात्री क्यूब्स और ट्यूब की मदद से खाना खाते थे, लेकिन अब बदलते समय और एडवांस तकनीक की मदद से अंतरिक्ष यात्री कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं। स्पेस में खाने के लिए वह रीहाइड्रेटेड फूड्स जिसमें चिकन कॉन्सोमे जैसे सूप, मैकरोनी और पनीर जैसे कैसरोल, श्रिंप कॉकटेल ऐपेटाइजर और तले हुए अंडे और सीरियल्स आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- इतिहास रचने जा रहा भारत का लाल, शुभांशु शुक्ला आज भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान; पढ़ें मिशन की बड़ी बातें

इन फूड्स को भी खाते हैं एस्ट्रोनॉट 

इन फूड्स के अलावा अंतरिक्ष यात्री माइक्रोएल्गी, लैब ग्रोन मीट और वाइन की गोलियों जैसे सुपरफूड का भी सेवन करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनकी डाइट पौष्टिक और स्वादिष्ट दोनों हो। हालांकि, इन फूड्स के अलावा कुछ फूड्स ऐसे भी हैं, जिन्हें स्पेस में खाने की मनाही है। आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में-

food in space