मिसाइलें, ड्रोन; रडार... भारत ने खरीदा 2 हजार करोड़ के युद्ध का साजो-सामान; पढ़ें आखिर क्या है वजह?


Hero Image

रक्षा मंत्रालय ने करीब दो हजार करोड़ रुपए के 13 आपात रक्षा खरीद अनुबंध सौदे को पूरा कर लिया।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमावर्ती क्षेत्र में सेना के आतंकवाद विरोधी आपरेशन को मजबूती देने के लिए रक्षा  जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमावर्ती क्षेत्र में सेना के आतंकवाद विरोधी आपरेशन को मजबूती देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने करीब दो हजार करोड़ रुपए के 13 आपात रक्षा खरीद अनुबंध सौदे को पूरा कर लिया है। इस आपात रक्षा अधिग्रहण खरीद के तहत सेना की एकीकृत ड्रोन पहचान और प्रतिरोध प्रणाली को काफी हद तक बढ़ाया जा रहा है।

इसके तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल के लिए ड्रोन और यूएवी की आपूर्ति के साथ ही बैलिस्टिक हेलमेट, बुलेट प्रुफ जैकेट आदि की आपूर्ति की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी आपरेशन्स की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिहाज से यह रक्षा आपूर्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में आपातकालीन खरीद तंत्र के तहत 1980 करोड़ रुपए के 13 रक्षा अनुबंधों को पूरा किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने में भारतीय सेना की आपरेशन तैयारियों को तत्परता देने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मजबूती से मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार आपात खरीद के तहत कम स्तर के हल्के रडार, अल्प दूरी की वायु रक्षा मिसाइलें और लांचर, दूर से संचालित अनमैनड एरियल व्हिकल, लौइट रिंग म्यूनिशन वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग सिस्टम सहित कई तरह के ड्रोन हथियार प्रणालियों की खरीद हो रही है।

आपात रक्षा खरीद तंत्र का उपयोग करके विभिन्न रक्षा मंत्रालय ड्रोन, बुलेट प्रूफ जैकेट और बैलिस्टिक हेलमेट तथा उच्च-खतरे वाले क्षेत्रों में बख्तरबंद गतिशीलता में सुधार के लिए भारी व मध्यम दोनों प्रकारों में त्वरित प्रतिक्रिया लड़ाकू वाहन (क्यूआरएफवी) खरीद रही है। साथ ही रात के अंधेरे या कम रोशनी की स्थिति में राइफलों के लक्ष्य की सटीकता बढ़ाने के लिए नाइट साइट्स भी खरीदे जा रहे हैं। सभी सिस्टम को मिशन-क्रिटिकल और पूरी तरह से स्वदेशी भी बताया गया है।

Previous Post Next Post