नई दिल्ली। शेयर बाजार में मोमेंटम इन्वेस्टिंग पर निवेशकों का ज्यादा जोर रहता है, यहां मोमेंटम से मतलब है कि वे शेयर जहां लगातार प्राइस एक्शन और बुलिश सेंटिमेंट देखने को मिल रहा है। देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 10 ऐसे शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है,जिनमें शॉर्ट टर्म में बेहतर एक्शन देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज फर्म की वीकली वॉचलिस्ट, जो क्वांट एनालिसि द्वारा डिजाइन की गई है, जिसमें मोमेंटम फैक्टर के बेसिस पर स्टॉक को रैंकिंग दी जाती है। खास बात है कि ये सभी 10 शेयर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) के कवरेज का हिस्सा हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में, क्वांट प्रोडक्ट्स के हेड, नील झा ने अपनी रिसर्च के आधार पर इन शेयरों के नाम सुझाए हैं, जो 23 जून से 27 जून के कारोबारी सप्ताह में प्राइस एक्शन को लेकर सुर्खियों में रह सकते हैं।

पूरे सप्ताह इन शेयरों पर रखें नजर

HDFC Bank Share: देश के सबसे बड़े और प्राइवेट बैंक को MOFSL ने अपनी क्वांट वॉच लिस्ट में शामिल किया है।

ICICIBANK Share: मार्केट कैप के लिहाज से देश के दूसरा सबसे बड़ा बैंक भी क्वांट स्ट्रैटेजी के तहत ब्रोकरेज फर्म की वॉचलिस्ट में है।

ये भी पढ़ें- Aditya Birla Lifestyle ने डीर्मजर के बाद शेयर बाजार में की एंट्री, जानें कितने पर हुआ लिस्ट?

KOTAKBANK Share: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिस पर निवेशकों को इस पूरे सप्ताह नजर रखनी चाहिए।

PNBHOUSING Share: पंजाब नेशनल हाउसिंग के शेयर भी मोतीलाल ओसवाल की क्वांट वॉच लिस्ट में शामिल है।

इसके अलावा, नुवामा (NUVAMA Share), एसआरएफ (SRF Share),लॉरस लैब (LAURUSLABS Share), कोफोर्ज (COFORGE Share), कोरोमंडल (COROMANDEL Share) और टाटा ग्रुप की होटल कंपनी, इंडियन होटल (INDHOTEL Share) के शेयर भी क्वांट वॉच लिस्ट में शामिल है।

ये भी पढ़ें- हर शेयर पर 35 रुपये डिविडेंड, कंपनी एक शर्त पर देगी यह पैसा, आज आखिरी मौका

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)